अखिलेश के बयान पर चाचा शिवपाल का पलटकार, कहा- दिक्कत है तो पार्टी से निकाल दें

punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2022 - 11:29 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इतनी दिक्कत है तो मुझे पार्टी से निकाल दें। उन्होंने कहा कि मैं सपा के 111 विधायकों में से एक हूं। जल्द ही आजम खान से मुलाकात करूंगा। उचित समय आने पल फैसला करूंगा। 

पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा है। अगर उन्हें लगता है कि मैं बीजेपी के साथ हूं तो तुरंत उन्हें मुझे विधानमंडल से निकाल देना चाहिए। आजम खान को लेकर शिवपाल ने कहा कि उनके साथ ठीक नहीं हो रहा है। राजनीतिक द्वेष में कार्रवाई हो रही है। जल्द ही उनसे मुलाक़ात करूंगा। 

पार्टी संगठन पर बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि चुनाव के बाद सभी समीक्षा करते हैं। जल्द ही नए संगठन का ऐलान किया जाएगा। वहीं बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि उचित समय आने पर फैसला लेंगे।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj