मजदूरों की मौतों पर बोले शिवपाल- ''अब तो कुछ कीजिए सरकार कहीं बहुत देर ना हो जाए''

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 06:50 PM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन है। ऐसे में सबसे ज्यादा कोई परेशानी में है तो वो हैं दिहाड़ी मजदूर। इतना ही नहीं कई मजदूर तो सड़क हादसों का शिकार भी हुए हैं। इस पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहियावादी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने हादसों में श्रमिकों की मौत पर श्रद्धांजलि देते हुए सरकार को घेरे में लिया है। 

शिवपाल ने ट्वीट कर लिखा कि 'अब तो कुछ कीजिए सरकार कहीं बहुत देर ना हो जाए'। अपने ट्वीट में शिवपाल ने मजदूरों को श्रद्धांजलि दी है और कहा है कि बाराबंकी, बहराइच व जालौन में प्रवासी एक बार फिर हादसे के शिकार हुए हैं और 6 मजदूरों की जान गई है। श्रद्धांजलि!....... 

उन्होंने लिखा मुजफ्फरनगर, गुना, समस्तीपुर, औरंगाबाद हर जगह मजदूरों के हिस्से में हादसे आ रहे हैं। इन हृदय विदारक घटनाओं से मन व्यथित है। अब तो कुछ कीजिए सरकार...कहीं बहुत देर न हो जाए...इससे पहले कल भी शिवपाल ने सरकार से सवाल किया था कि मजदूरों के लिए वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) क्यों नहीं?

Tamanna Bhardwaj