सरकार कुछ गिने चुने व्यापारियों के फायदे के लिए जनता का नुकसान कर रही: शिवपाल

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 03:19 PM (IST)

कानपुर: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अयोध्या मंदिर को लेकर जब कोर्ट द्वारा फैसला दे दिया गया है तो भारतीय जनता पार्टी को चाहिए कि वह अपनी राजनीति के लिए धर्म के साथ अयोध्या मंदिर का नाम लेना छोड़ दे और निर्माण के लिए चंदा लेकर जनता को गुमराह न करे।

बता दें कि शिवपाल सिंह अपने करीबी से मिलने कानपुर पहुंचे हुए थे। यहां पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल सिंह ने कहा कि सरकार की किसान नीति किसान हित में नहीं है, बल्कि किसान विरोधी है। अगर इस नियम को लागू कर दिया तो किसानों से शोषण होगा। साथ ही बेरोजगारी बढ़ेगी। इसलिए सरकार को जनता की बात मान लेनी चाहिए। वहीं कोरोना काल के दौरान अयोध्या मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने आम जनमानस को आर्थिक तंगी में ला दिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लिए गए निर्णय कहीं न कही गलत थे। जिसकी वजह से देश आर्थिक मंदी की कगार पर खड़ा है और सरकार कुछ गिने चुने व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता का नुकसान करती चली जा रही है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static