शिवपाल यादव बोले- मिशन 2022 के लिए BJP सबसे बड़ी चुनौती

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 11:40 AM (IST)

लखनऊः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आगामी चुनावों पर अभी से तैयारी कस ली है। शिवपाल सिंह ने कहा कि मिशन 2022 के लिए चुनौती बीजेपी है। दो साल में एक लंबा वक्त होता है इस बीच बहुत कुछ बदलेगा।

एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए शिवपाल ने कहा कि लड़ाई बीजेपी से है। कानून व्यवस्था से लेकर भ्रष्टाचार सभी मुद्दों पर बीजेपी घेरे में है। उन्होंने कहा कि मिशन 2022 के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने अपने एजेंडे तय कर दिेए हैं। शिवपाल ने कहा कि बीजेपी तीन साल से सत्ता में है, लेकिन काम की बात की जाए तो उंगली पर गिनाने लायक काम भी नहीं कर पाई है।

शिवपाल ने विपक्षी एकता की बात करते हुए कहा कि दो साल का वक्त है अभी बहुत कुछ हो सकता है। जब विपक्षी एकता के लिए की जा रही कोशिशों के बारे में सवाल किया गया तो शिवपाल यादव ने कहा कि अभी कुछ भी कहने का वक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता ही सत्ताधारी दल की अक्षमता को सामने ला सकता है। वहीं शिवपाल ने बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया।
 

Tamanna Bhardwaj