शिवपाल ने किया BJP में शामिल होने की संभावना से इनकार, कह डाली ये बड़ी बात

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 01:28 PM (IST)

गोरखपुरः 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही हैं। चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे राजनीति घटनाक्रम भी तेजी से करवट ले रहा है। वहीं इस बीच खबर सामने आई है कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के नेता शिवपाल यादव ने बीजेपी में शामिल होने की संभावना से साफ तौर पर इनकार कर दिया है। 

शिवपाल यादव ने कहा कि हम ‘सेक्युलर’ लोग हैं और हमेशा से बीजेपी के खिलाफ रहे हैं। हमारा बीजेपी में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। उनका ये बयान केशव प्रसाद मौर्य की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि शिवपाल चाहे तो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। 

वहीं अगर नेताजी मैनपुरी सीट से चुनाव लड़े तो क्या आप उनको समर्थन देंगे। इस पर शिवपाल ने कहा कि मैंने उन्हें सेक्युलर मोर्चे के उम्मीदवार के रूप में मैनपुरी से चुनाव लड़ने की पेशकश की है। अगर मैनपुरी से वह किसी अन्य दल से भी चुनाव लड़े तो हम समर्थन करेंगे, लेकिन शेष सीटों पर हम अपने उम्मीदवार उतारेंगे।


 

Deepika Rajput