मां-बेटी आत्मदाह मामले पर बोले शिवपाल- घटना दुर्भाग्यपूर्ण, सख्त कार्रवाई करे योगी सरकार

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2020 - 01:25 PM (IST)

लखनऊः लोकभवन के सामने मां-बेटी द्वारा आत्मदाह मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर यूपी की राजनीति गरमा गई है। इसी कड़ी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने इस मामले में योगी सरकार से दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की हैं। 

शिवपाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भूमि विवाद में अमेठी प्रशासन से न्याय न मिलने पर मां-बेटी को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह करने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार आत्मदाह की घटना को गम्भीरता से ले और पीड़ित पक्ष को न्याय प्रदान करे व दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करे।

उन्होंने आगे लिखा कि लेखपाल, तहसीलदार व कहीं-कहीं एसडीएम के संरक्षण में जमीन पर कब्जे की शिकायतें पूरे प्रदेश से आ रही हैं। जब प्रशासन की भूमिका संदिग्ध हो तो न्याय कैसे संभव है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा लागू राजस्व संहिता का उद्देश्य ही यह था कि ग्रामीणों को भूमि विवाद में उनके घर पर ही त्वरित न्याय मिल सके। 
 

Tamanna Bhardwaj