VIDEO: शिवपाल ने बजट को लेकर सरकार पर साधा निशाना, कहा- पहले किया गुमराह, अब दे दिया धोखा

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 03:25 PM (IST)

इटावा: यूपी में एक बार फिर 2024 लेकर चुनावी रण का मैदान तैयार होने लगा है...जिसमें पार्टी के नेताओं ने अपने हथियारों को धार देना शुरू कर दिया है...चुनावी रण में उतरने से पहले विपक्षी पार्टी के नेता जुबानी जंग कर प्रदेश में जहां माहौल बनाने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी मौके को भुनाने में लगी हुई है...जी हां कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है यूपी की राजनीति में, जहां रामचरितमानस में कुछ चौपाइयों को लेकर विवाद उठा हुआ है...तो दूसरी ओर बजट आने के बाद विपक्षी नेता सरकार पर हमलावर हैं...दरअसल, इटावा में पत्रकारों ने बजट पर जब शिवपाल यादव से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस बजट में ना ही मध्यमवर्गीय लोगों को, ना ही किसानों को, ना ही जवानों को और ना ही महिलाओं कुछ दिया गया है...केवल जनता के साथ सरकार ने छलावा किया है।

दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव इटावा पहुंचे थे...इस दौरान कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत फूलों की सेज बिछाकर किया गया...वहीं उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद से बीजेपी सरकार ने काम के नाम पर कोई काम नहीं किया, बस लोगों का वोट लेने के लिए तरह तरह के छलावे कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर जिले में अधिकारियों के खिलाफ हल्ला बोला...और कहा कि जिले में हर विभाग में बड़े पैमाने पर वसूली हो रही है...और जनता को धोखा दिया जा  रहा है। जहां एक ओर शिवपाल सिंह अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनका कहना है कि जब तक इनके खिलाफ प्रदर्शन नहीं किया जाएगा ये लोग अपना काम सही से नहीं करेंगे।


 

Content Writer

Ramkesh