फिर योगी से मिले शिवपाल, कहीं भाजपा खेमे में जाने की तैयारी तो नहीं

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 01:01 PM (IST)

लखनऊ: सपा नेता शिवपाल यादव और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंगलवार को हुई गुपचुप तरीके से मुलाकात से राजनीतिक बाजार गरम हो गया है। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई। हालांकि शिवपाल के करीबियों ने दोनों के बीच मुलाकात को लेकर खुलासा किया है। वहीं सीएम आवास से किसी भी ने दोनों की मुलाकात पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।

सूत्रों की मानें तो शिवपाल यादव ने रिवर फ्रंट घोटाले में उनका नाम आने के बाद मुख्‍यमंत्री योगी से मिलकर सफाई दी है। बता दें कि योगी के सीएम बनने के बाद शिवपाल यादव की यह उनसे दूसरी मुलाकात है। दोनों के बीच हुई मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गरम है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि शिवपाल यादव और राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के बीच कुछ दिनों से सबकुछ सामान्‍य नहीं रहा है।

इससे पहले योगी से मिले थे शिवपाल
योगी आदित्‍यनाथ के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद फौरन शिवपाल यादव ने उनसे आवास जाकर मुलाकात की थी। दोनों के बीच मुलाकात को वैसे तो शिष्टाचार बैठक बताई गई, लेकिन ऐसा भी माना जा रहा था कि शिवपाल यादव योगी के साथ मिलकर अखिलेश यादव पर दबाव बनाने की तैयारी में थे।