पुलिस कस्टडी में सफाई कर्मी की मौत पर शिवपाल ने सरकार पर कसा तंज, कहा- ठोको नीति पर काम कर रही है योगी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 01:28 PM (IST)

फतेहपुर: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने  आगरा जिले में पुलिस कस्टडी में सफाई कर्मी की हुई मौत मामले पर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।  उन्होंने कहा योगी पुलिस सिर्फ ठोको  और गोली चलाओ की नीति पर काम कर ही है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से इकबाल खो चुकी है।  साढ़े चार साल में जनता के लिए कुछ किया ही नहीं है सिर्फ की बड़ी बड़ी बातें और विज्ञापनों के सहारे चल रही है। उन्होंने कहा कि आगरा में पुलिस की पिटाई से सफाई कर्मी की मौत हुई है। यह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस को मामले में  तफ्तीश करना चाहती तो बैठा कर भी पूछताछ कर सकती थी। परंतु पुलिस ठोको नीति पर काम कर रही है। अगर युवक जीवित रहता तो राज खुल जाता इसलिए उसे मार दिया गया। किसी की कमाई को बर्बाद करने का काम भाजपा और पुलिस कर रही है।

उन्होंने ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब हम जब समाजवादी पार्टी में थे तो पार्टी कितने बुलंदियों में थी नेता जी प्रधानमंत्री बनते बनते दो बार रहे गए। अगर हम समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर काम करते तो आज पार्टी 1 या 2 नम्बर की पार्टी होती। परंतु पार्टी छोड़ने की वजह से पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने गठबंधन के सवाल पर कहा कि अभी बात चल रही है। हमारी प्राथमिकता है कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन करें। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी किसके साथ गठबंधन करेगी उस की प्रदेश में सरकार बनेगी। 

Content Writer

Ramkesh