सीतापुर जेल में आजम खां से मिलने पहुंचे शिवपाल यादव, खाने-पीने का सामान भी लाए साथ

punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 04:27 PM (IST)

सीतापुर: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के ​अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सपा सांसद आजम खां से मुलाकात कर सियासी गलियारों में चर्चा तेज कर दी है। दोनों नेता जेल में एक साथ करीब डेढ़ घंटे रहे। बाहर आने के बाद शिवपाल ने सपा से गठबंधन पर कहा कि ये राजनीति की बात है। जल्द ही, परिणाम सबके सामने होंगे।

शिवपाल ने आजम से मुलाकात पर कहा कि हम चाहते हें कि सब लोग एक हो जाए। सपा चुनाव से पहले एक होकर मैदान में लड़े। भाजपा सरकार में झूठे मुकदमे लिखकर लोगों को जेल भेजा जा रहा है। जेल के अंदर कैदियों के खाने-पीने के बजट से भी खिलवाड़ होता है। बता दें कि शिवपाल का काफिला रविवार को दोपहर 12.30 बजे कारागार परिसर में पहुंचा। गाड़ी से उतरकर वह सीधे आजम से मिलने चले गए। बता दें कि शिवपाल अपने साथ खाने-पीने का सामान भी लाए थे।

बता दें कि आजम खां फरवरी 2020 से ही जेल में बंद हैं। आजम पर रामपुर में अवैध जमीन कब्जाने और फर्जी प्रमाण पत्र बनाने जैसे कई आरोप हैं। बताया जाता है कि आजम खान पर 80 मुकदमें दर्ज हैं। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj