BJP के सहयोग से राज्‍यसभा में प्रवेश कर सकते हैं शिवपाल यादव

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 12:04 PM (IST)

लखनऊ: सपा विधायक व पूर्व मंत्री शिवपाल यादव की बिना समाजवादी पार्टी के सहयोग से राज्यसभा में जाने की चर्चा है। सूत्रों के मुताबिक अप्रैल में शिवपाल यादव बीजेपी के सपोर्ट से राज्यसभा में प्रवेश सकते हैं।

हालांकि, इस मामले में जब शिवपाल के दफ्तर में सम्पर्क किया गया तो ऐसी खबर को नकार दिया गया। शिवपाल के करीबी अरविंद विद्रोही के मुताबिक शिवपाल जैसे नेता का सपा में जिस तरह अपमान हो रहा उनके सामने सारे विकल्प खुले हैं। फ‍िलहाल इस मुद्दे पर शिवपाल खामोश हैं, लेकिन अंदर बहुत कुछ चल रहा है।

बता दें कि यूपी से कई दिग्गज सांसदों का अप्रैल 2018 में कार्यकाल पूरा हो रहा है। इनमें सपा के किरनमय नंदा, दर्शन सिंह यादव, नरेश अग्रवाल, जया बच्चन के साथ ही बसपा के मुनकाद अली, चौधरी मुनव्वर सलीम, बीजेपी के विनय कटियार और कांग्रेस के प्रमोद तिवारी शामिल हैं।

विधानसभा में अपनी ताकत को देखते हुए बीजेपी ज्यादातर सीटों पर कब्जा जमाना चाहेगी। इनमें वह सीट भी शामिल है जिससे मायावती इस्तीफा दे चुकी हैं।