BJP पर बरसे शिवपाल यादव, कहा- फर्जी मुकदमों में फंसा कर विपक्षी दलों को खत्म करना चाहती है भाजपा

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 04:50 PM (IST)

गोंडा: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने आज बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार फर्जी मुकदमों में फंसा कर विपक्षी दलों को खत्म करना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करती है।

ये भी पढ़ें...
- सपा विधायक की गुंडाई, पुलिस के सामने भाजपा उम्मीदवार के पति को पीटा...वीडियो वायरल
Noida News: 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने एनकाउंटर में पकड़ा

चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करती है भाजपा- शिवपाल यादव
शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा का एकमात्र एजेंडा विपक्ष को समाप्त करना हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग लोकतंत्र और संविधान को नहीं मानते। भाजपा चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करती है। उसके इशारे आमजन को जानबूझ कर वोट तक नहीं देने दिया जा रहा है। अमेठी में निकाय चुनाव के दौरान सपा विद्यालय द्वारा एक प्रत्याशी संग की गई मारपीट के वायरल वीडियो को लेकर किए सवाल का जवाब देते शिवपाल ने कहा कि अनशन पर बैठे विधायक से दुर्व्यवहार और गाली गलौज के बाद घटना घटी।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
'द केरला स्टोरी' के समर्थन में लगा पोस्टर; अखिलेश, ममता, राहुल और ओवैसी को दिखाया गया गजवा ए हिंद का सिपहसालार
यूपी निकाय चुनाव में सीएम योगी ने की 15 दिनों में ताबड़तोड़ 50 रैलियां, प्रचार में विपक्षी दलों का अता-पता ही नहीं


महंगाई, भ्रष्टाचार,बेरोजगारी पर नहीं बोलना चाहती भाजपा सरकारें
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। भाजपा सरकारें महंगाई, भ्रष्टाचार,बेरोजगारी औरअन्य मुद्दों पर बोलना नहीं चाहती। शिवपाल यादव कैसरगंज के भाजपा और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों के सवाल पर जवाब देने से बचते नजर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static