शिवपाल यादव की विधायकी खारिज करने की याचिका वापस, बरकरार रहेगा MLA पद

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 10:25 PM (IST)

लखनऊः पिछले साल समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव की सदस्यता खत्म करने के लिए पत्र लिखा था। वहीं यादव की विधायकी खारिज करने की याचिका को विधानसभा अध्यक्ष ह्रदयनारायण दीक्षित ने वापस कर दी है। बता दें कि विस में विपक्ष और सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी की ओर से दलबदल विरोधी कानून के आधार पर शिवपाल की सदस्यता निरस्त करने के लिए विस सचिवालय को 4 सितंबर को ही पत्र लिखा गया था। चौधरी ने याचिका वापस लेने की दी थी दरखास्त की थी। इसके बाद शिवपाल यादव विधायक पद पर बरकरार रहेंगे।

दरअसल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले ही चाचा शिवपाल यादव व भतीजे अखिलेश यादव के बीच खटास आ गई थी। सपा में अखिलेश के साथ मनमुटाव बढ़ने पर शिवपाल ने अलग होकर 2018 अगस्त में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली थी, लेकिन तकनीकी तौर पर वह सपा से अभी ही विधायक हैं, क्योंकि न तो उन्होंने सपा छोड़ी है और न ही अखिलेश ने उन्हें पार्टी से बाहर निकाला है। इसके बाद विधानसभा से याचिका वापस आने के बाद अब उनकी विधायकी बच गई है।

 

Author

Moulshree Tripathi