...अपनी पार्टी का बिना शर्त सपा में विलय करने को भी तैयार हूं: शिवपाल यादव

punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 05:24 PM (IST)

बलरामपुर: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव उनके जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट दे दें तो वह अपनी पार्टी का सपा में विलय करने को भी तैयार हैं। अपनी पार्टी द्वारा निकाली जा रही सामाजिक परिवर्तन यात्रा के तहत बुधवार को बलरामपुर पहुंचे शिवपाल ने कहा कि भाजपा को हटाने के लिये किसी भी तरह के त्याग को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अगर हमारे जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट दे दें तो हम कोई भी त्याग करने को तैयार हैं, यहां तक कि अपनी पार्टी का सपा में बिना शर्त विलय भी कर देंगे।

गौरतलब है कि शिवपाल सपा मुखिया अखिलेश यादव के पास पहले भी कई बार पैगाम पहुंचा कर गठबंधन की पेशकश कर चुके हैं। हालांकि सपा की तरफ से अभी इस बारे में कोई स्पष्ट बात नहीं कही गई है। शिवपाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने जो भी वादा किया था उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और भाजपा राज में अपराध और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। उन्होंने लखीमपुर की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ फायरिंग की गई। फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि भी हो गई है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष ने गोली चलाई। अब तो मिश्रा को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static