'अगर निमंत्रण नहीं मिलेगा तो भी अयोध्या जाएंगे', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर बोले शिवपाल यादव

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2024 - 02:28 PM (IST)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने राम मंदिर में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा कि अगर निमंत्रण नहीं मिलेगा तो भी वो अयोध्या जाएंगे। इसी दौरान उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह पूंजीपतियों की पार्टी है और गरीबों के हितों को छोड़कर, पूंजी पतियों को ही लाभ पहुंचा रही है।
PunjabKesari
समाजवादी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है- शिवपाल यादव
शिवपाल यादव जसवंतनगर के ग्राम अधियापुरा में भीषण ठंड में बचाव के लिए गरीबों को कंबल वितरित करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। राम मंदिर का अगर निमंत्रण नहीं मिलेगा तो भी अयोध्या जाएंगे। राम मंदिर कोर्ट के आदेश पर बन रहा है। भगवान श्रीराम का सम्मान करते हैं। मंदिर जहां होगा हम लोग पूजा वहां करेंगे।
PunjabKesari
'योगी सरकार में कोई भी अधिकारी बिना रिश्वत के कोई काम नहीं कर रहा है'
वहीं, उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह पूंजीपतियों की पार्टी है। भाजपा सरकार में अदाणी जैसे पूंजीपतियों के कर्जे माफ किए जा रहे हैं, जबकि उस पैसे से प्रदेश भर को मुफ्त बिजली दी जा सकती है। इस सरकार में गरीब किसानों और जनमानस के विरुद्ध विद्युत चोरी के मुकदमे लिख कर उनकी तहसील द्वारा आरसी काटी जा रही है। उन्होंने कहा कि तहसीलें भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई हैं। योगी सरकार में कोई भी अधिकारी बिना रिश्वत के कोई काम नहीं कर रहा है। गोशालाएं खाली पड़ी हुई हैं और आवारा गोवंशी से किसान दुखी हैं। भीषण ठंड में किसान रात-रात भर जाकर अपने खेतों की रखवाली कर रहा है।

ये भी पढ़ें....
UP में गुंडागर्दी की हद! बेखौफ अपराधी ने सिपाही के पेट में मारी गोली, दबिश देने गई थी पुलिस

जिले में एक विवाहिता को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में बृहस्पतिवार को आरोपी के ठिकाने पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर कथित तौर पर हमला किया गया। इस घटना में पेट में गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया। सदर कोतवाली के पुलिस निरीक्षक नरेश त्यागी ने बताया कि पिछले साल सात दिसंबर को एक व्यक्ति ने सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसने अभिषेक सक्सेना नामक व्यक्ति पर अपनी पत्नी को बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static