ये क्या बोल गए शिवपाल, कहा- अयोध्या में नहीं होना चाहिए राम मंदिर का निर्माण

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 05:23 PM (IST)

कानपुर: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने राम मंदिर निर्माण पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण नहीं होना चाहिए। सरकार के पास बहुत जमीनें हैं और मंदिर निर्माण कहीं भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी के लिए सिर्फ चुनावी स्टंट हैं।

इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी तंज कसा। शिवपाल ने कहा कि 9 दिसंबर को रमाबाई में होने वाली महारैली में शामिल होने के लिए सपा के किसी भी नेता को निमंत्रण नहीं भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इसमें सिर्फ समान विचारधारा वाली पार्टियों को ही बुलाया गया है। सभी मिलकर सत्तारूढ़ बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगी।

Deepika Rajput