अंकुर यादव बोले- समाजवादी पार्टी में पद के लिए नहीं, नेताजी के विचारधारा को लेकर आगे बढ़ेंगे शिवपाल यादव

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 01:56 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनाव में डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत के बाद समाजवादी के कार्यताओं में उत्साह है। वहीं शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी में पद को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई है। हालांकि अभी तक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चाचा को बड़ी जिम्मेदारी देने की बात कर रहे है। एक सवाल के जवाब में शिवपाल यादव के पुत्र अंकुर यादव ने कहा कि  मैनपुरी के उप चुनाव से परिवार की एकजुटता का मैसेज पूरे देश में गया है कि अब पूरा परिवार एक है।

उन्होंने समाजवादी पार्टी में शिवपाल यादव के पद को लेकर कहा कि शिवपाल सिंह वह शख्सियत हैं, जिन्होंने इतना काम किया है कि सपा का कोई भी पद जस्टिफाई नहीं करता है। पार्टी में पद देखकर शिवपाल सिंह ने काम नहीं किया है। नेता जी के पास जब कुछ भी नहीं था, साइकिल लेकर उनके लिए प्रचार किया। समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाया। पद यह सब सेकेंडरी चीजें होती हैं. इसके लिए हम लोग नहीं देखते हैं। आदित्य ने कहा कि हम लोग एक विचारधारा को लेकर आगे बढ़े थे, उसी विचारधारा के अंतर्गत हम सभी समाजवादी पार्टी के लोग नेता जी के विचारों को उनका संदेश जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाएंगे।  2024 के चुनाव में  समाजवादी पार्टी के लिए बड़ी जीत दर्ज करेंगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static