अनुपमा ने दी सफाई, कहा- योगी सरकार में जूते तो फटते हैं लेकिन बच्चों के पांव रहते हैं सलामत

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 05:10 PM (IST)

लखनऊः प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बच्चों के जूते फट जाने पर सफाई देते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चे सप्ताह के सातों दिन जूते पहनते हैं इसलिए उनके जूते फट जाते हैं, जब कि कान्वेंट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पास दो से चार जोड़ी जूते होते हैं इसलिए उनके जूते नहीं फटते।

उन्होंने जूते फट जाने की कई वजहें भी बताई। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा जब स्कूल से घर जाता है तो वह रास्ते में जमे पानी में छपाक-छपाक करते हैं, ईंट-पत्थर के छोटे टुकड़ों को किक मारते रहते हैं। बेर तोड़ने पेड़ पर चढ़ जाते हैं। जूते पहनकर पिता के लिए खेत में रोटी लेकर चले जाते हैं। इन कारणों से बच्चों के जूते फट जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में जूते तो फटते हैं लेकिन बच्चों के पांव सलामत रहते हैं।

दरअसल, संत कबीर नगर के तेनुहारी दोयम गांव में चौपाल लगाई गई। जिसमें अनुपमा जायसवाल ने लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही उनको सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। चौपाल के दौरान मंत्री और अधिकारी कुर्सियों पर विराजमान थे तो वहीं ग्रामीण दरी पर बैठे रहे।


 

Tamanna Bhardwaj