‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग शुरू, मोनालिसा और सनोज मिश्र की फोटो आई सामने
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 05:02 PM (IST)

प्रयागराज (सैय्यद आकिब रजा): महाकुंभ मेले में वायरल गर्ल मोनालिसा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, मोनालिसा को फिल्म में ऑफर देने वाले चर्चित निर्देशक सनोज मिश्र की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के इटावा में शुरू कर दी है। फिल्म की पहली तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
यह फिल्म हाल ही में सनोज मिश्र के खिलाफ सामने आए एक विवादित मामले के बाद उनका पहला प्रोजेक्ट है। मिश्र को वसीम रिजवी द्वारा दर्ज कराए गए एक कथित झूठे रेप केस से राहत मिलने के बाद इस फिल्म के जरिए उन्होंने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। फिल्म का निर्देशन, लेखन और निर्माण सनोज मिश्र ही कर रहे हैं। नृत्य निर्देशन की ज़िम्मेदारी दिलीप मिस्त्री ने संभाली है, जबकि संगीत अधीर दत्ता और शिखर संतोष दे रहे हैं।
मोनालिसा, अमित राव और अभिषेक त्रिपाठी इस फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं। फिल्म के विषय और कथानक को लेकर टीम ने अभी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन इसे समाज से जुड़ा एक गंभीर और संवेदनशील मुद्दा बताया जा रहा है। ‘वायरल गर्ल’ के नाम से मशहूर मोनालिसा की यह वापसी उनके फैंस के लिए खास है। सोशल मीडिया पर उनके द्वारा पोस्ट की गई शूटिंग की तस्वीर को बड़ी संख्या में लोग साझा कर रहे हैं।