शॉर्ट सर्किटः चलती कार बनी आग का गोला, सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 11:46 AM (IST)

मथुराः सर्दी के मौसम में दुर्घटनाएं बिन बताए दस्तक दे देती हैं। कभी कुहरा से बड़ी दुर्घटना हो जाती है तो कभी किसी और कारण से ऐसी ही एक समस्या आजकल सामने आ रही है। चलते वाहनों में आग लगने की, यह भयावह है। मथुरा में शुक्रवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर एक चलती कार में आग लग गई। हालांकि कार में सवार लोगों को कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी।

बता दें कि घटना थाना मांट क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 98 के समीप हुई। सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे हुई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। नोएडा से आगरा की ओर आ रही डस्टर कार में शॉर्ट सर्किट के बाद चालक ने किसी तरह कार को रोका। सभी सुरक्षित हैं। 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल की गाड़ी ने कार में लगी आग को बुझाया। कार पूरी तरह से आग के हवाले हो चुकी थी। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से यमुना एक्सप्रेस वे से हटवाया गया। 
 

Tamanna Bhardwaj