Loksabha Election 2019: एक नजर श्रावस्ती लोकसभा सीट पर

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 11:16 AM (IST)

प्रदेश के तराई इलाकों में से आने वाला एक सीट है श्रावस्ती। श्रावस्ती सीट नेपाल से सटा हुआ है और हिमालय की तलहटी में बसा हुआ है। साथ ही बुद्ध की तपोस्थली के नाम से भी जाना जाता है। यहां बौद्ध धर्म से जुड़ी हुई कई सारे दर्शनीय स्थल हैं। यह सीट नई परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आया। 2009 में पहली बार श्रावस्ती लोकसभा सीट पर चुनाव हुआ और कांग्रेस के विनय कुमाय पांडेय ने इस सीट से चुनाव जीता। जबकि 2014 की मोदी लहर बीजेपी के दद्दन मिश्रा चुनाव जीते।

2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर दद्दन मिश्रा पर दांव खेला है। कांग्रेस ने बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू पर भरोसा जताया है। वहीं गठबंधन से बसपा के खाते में गई इस सीट पर राम शिरोमणी वर्मा को मैदान में उतारा है।

श्रावस्ती में आती हैं 5 विधानसभा सीटें:-

बात करें विधानसभा सीटों की तो इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 5 विधानसभा सीट भींगा, श्रावस्ती, तुलसीपुर, ज्ञानसारी और बलरामपुर आती हैं। इनमें भींगा और श्रावस्ती विधानसभा श्रावस्ती जिले में और बाकी सीटें बलरामपुर जिलें में आती है।

2017 के विधानसभा चुनाव में इन 5 में से 4 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। जबकि एक सीट भींगा पर बीएसपी का कब्जा है।

जानिए, श्रावस्ती से कितने मतदाता करेंगे मत का प्रयोग:-

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में श्रावस्ती सीट पर कुल 19 लाख 93 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 31 हज़ार 719 है। जबकि महिला वोटरों की संख्या 8 लाख 68 हज़ार 295 है। वहीं ट्रांस जेंडर वोटरों की संख्या 79 है।

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दद्दन मिश्रा ने मारी बाजी:-

श्रावस्ती लोकसभा सीट पर 2014 में बीजेपी के दद्दन मिश्रा ने जीत हासिल की। दद्दन मिश्रा ने सपा से चुनाव लड़ रहे बाहुबली नेता अतीक अहमद को चुनाव हराया। दद्दन मिश्रा को कुल 3 लाख 45 हज़ार 964 वोट मिले थे। वहीं सपा के अतीक अहमद को 2 लाख 60 हज़ार 51 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर बसपा के लाल जी वर्मा रहे। लाल जी वर्मा को 1 लाख 94 हज़ार 890 वोट मिले थे।

2009 के लोकसभा चुनाव में पहली इस सीट पर खुला कांग्रेस का खाता:-

2009 के लोकसभा चुनाव पहली बार इस सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस से विनय कुमार पांडेय ने यहां से चुनाव जीता। विनय पांडेय को कुल 2 लाख 1 हज़ार 556 वोट मिले थे। जबकि दूसरे नंबर पर रहे बसपा के रिजवान जहीर को कुल 1 लाख 59 हज़ार 527 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर सपा के रूबाबा सइद रहे। रूबाबा सइद को कुल 1 लाख 11 हज़ार 247 वोट मिले।

Tamanna Bhardwaj