श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद: शाही ईदगाह की जमीन हिंदुओं को सौंपने की मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 11:13 AM (IST)

प्रयागराज: मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास स्थित शाही ईदगाह मस्जिद की विवादित भूमि हिंदुओं ने उन्हें सौंपे जाने की याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई है। सुप्रीम कोर्ट के वकील महक माहेश्वरी की जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस की कोर्ट में सुनवाई होगी।

बताया जा रहा है कि दोपहर 1:00 बजे के करीब सुनवाई होगी। जनहित याचिका में शाही ईदगाह भूमि को हिंदुओं को सौंपे जाने की मांग की गई है। हिंदुओं ने याचिका में दावा किया है कि विवादित भूमि में पहले मंदिर था। उस मंदिर को तोड़कर वहां शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण कराया गया था। यह भी दावा किया गया है कि जिस जगह अभी मस्जिद है वहां द्वापर युग में कंस ने भगवान श्री कृष्ण के माता पिता को कैद कर रखा था। यह जनहित याचिका पिछले साल ही दाखिल की गई थी। वकील के मौजूद न होने की वजह से सुनवाई के दौरान याचिका एक बार खारिज की जा चुकी है। कोर्ट ने मार्च में इस जनहित याचिका को रिस्टोर करते हुए उसे सुनवाई के लिए दोबारा पेश किए जाने के आदेश दिए थे। वहीं, मथुरा की अदालत में मुकदमे का निपटारा होने तक विवादित भूमि में हिंदुओं को पूजा अर्चना की इजाजत दिए जाने की भी मांग की गई है। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj