श्रीकृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह विवाद: हिंदू महासभा की पुनरीक्षण याचिका पर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 10:25 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद में ईदगाह के सर्वे के लिए कोर्ट कमीशन की नियुक्ति की मांग संबंधी अखिल भारत हिन्दू महासभा की पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई करते हुए एक स्थानीय अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले में पिछली सुनवाई 13 जुलाई को हुई थी, परंतु उस दिन जनपद में मुड़िया पूर्णिमा मेला होने के चलते बार एसोसिशन ने ‘काम नहीं' घोषित कर दिया था। इसलिए तब सुनवाई टाल दी गई थी और उसे 22 जुलाई के लिए नियत किया गया था।

याचिकाकर्ता अखिल भारत हिन्दू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा के पैरोकार अधिवक्ता देवकीनन्दन शर्मा एवं दीपक शर्मा ने बताया कि आज शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (सप्तम) संजय चौधरी की अदालत में सुनवाई हुई। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अदालत से वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त कर कोर्ट कमीशन के माध्यम से ईदगाह का सर्वे करने की मांग पर एक बार फिर जोर दिया। जिस पर अदालत ने फैसला सुरक्षित कर लिया है।''

उन्होंने बताया , ‘‘ यह फैसला आ जाने के बाद ही हम अगली कार्यवाही तय करेंगे। यदि फैसला हमारे पक्ष में आता है तो ठीक है, अन्यथा हम निश्चित रूप से उसके खिलाफ अपील करेंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static