श्रीकांत शर्मा बोले- मंदिर में नमाज अदा करने वालों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 04:07 PM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा जिले के नन्दबाबा मन्दिर नन्दगांव में 29 अक्टूबर को नमाज अदा करने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिन लोगों ने इस प्रकार का शरारतपूर्ण कार्य किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शर्मा ने सोमवार को कहा कि कुछ लोग शरारतपूर्ण तरीके से उत्तर प्रदेश के वातावरण को दूषित करना चाहते हैं। क्योंकि उत्तर प्रदेश जिस प्रकार से तरक्की कर रहा है उसे विरोधी हजम नही कर पा रहे हैं। वे किसी न किसी बहाने से ऐसा प्रयास कर रहे हैं कि जातियों के बीच किस प्रकार से तनाव पैदा हो या हिन्दू मुसलमान के बीच तनाव की दीवार खड़ी हो। उनके मंसूबों को सफल नही होने दिया जाएगा।

उन्होंने इस घटना में विरोधियों के शामिल होने का सीधा आरोप तो नही लगाया, लेकिन यह कहकर अपनी मंशा जाहिर कर दी कि सपा बसपा और कांग्रेस का जो काकटेल है, इन लोगों ने एक लम्बे समय से ही जाति की राजनीति की है क्योंकि इनका विकास से कुछ लेना देना नही है। देश और प्रदेश में आज कानून का राज चल रहा है। कानून का जो उलंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कारर्वाई की जाएगी। 

Tamanna Bhardwaj