डॉक्टरों के साथ अभद्रता करने वाले तबलीगी समाज के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगाः श्रीकांत शर्मा

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 11:21 AM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने के जिम्मेदार तबलीगी जमात के लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए पूरा देश आज एकजुट होकर प्रयास कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री की अपील पर सभी लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। ऐसे समय में तबलीगी जमात के लोग देश भर में कोरोना को फैलाने का गुनाह कर रहे हैं।''

उन्होंने कहा ‘‘ यह शर्मनाक इसलिए भी है कि दुनिया में फैलते कोरोना के संक्रमण की जानकारी के बावजूद ये लोग न केवल निजामुद्दीन में एकत्रित हुए बल्कि बीमार हो जाने के बाद इन लोगों ने भाग कर देश के अलग अलग हिस्सों में छिपने का गुनाह किया है।'' शर्मा ने कहा कि ऐसा भयावह कृत्य करने के बाद इस प्रकरण को जिस प्रकार से धार्मिक रंग देने की कोशिश की गई वह निन्दनीय है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कारर्वाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जब इन लोगों को पकडा गया तो वे कोरोना पाजिटिव मिले थे। इसके बाद का इनका आचरण अक्षम्य है। सरकार ने तो इनके जीवन को बचाने के लिए इनकी चिकित्सा की व्यवस्था की मगर इन्होंने सरकार की सहृदयता का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश की। तबलीगी जमात के लोगों ने डाक्टरों नर्सों पर जिस प्रकार थूकने का घृणित काम किया, उनके साथ र्दुव्यवहार किया, यह इसलिए भी अक्षम्य है कि यह सब गुनाह करने के बाद इन लोगों ने धर्म की चादर ओढ ली और कोरोना जैसी महामारी के मामले को भी धर्म से जोडने का कुत्सित प्रयास किया है।

मंत्री ने कहा कि तबलीगी जमात के लोगों का यह कृत्य शर्मनाक है तथा इन्हें माफ नहीं किया जा सकता है। इन लोगों को कानून के तहत सजा अवश्य ही मिलेगी। इन लोगों के खिलाफ कठोर कारर्वाई की जाएगी। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण से लड रहे डाक्टरों आदि से गलत व्यवहार करने वालों के खिलाफ सरकार रासुका के तहत कारर्वाई करने से संकोच नही करेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static