सैंकड़ों की संख्या में रेबीज टीके लगवाने आये मरीजों के वापस जाने के बाद SIC ने दी सफाई

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 09:09 PM (IST)

गोरखपुर: एआरबी एंटी रेबीज  इंजेक्शन पिछले कई दिनों से खत्म हो चुका है। इसी को लेकर अस्पताल पहुंचे एआरबी टीका खत्म होने की सूचना पर इंजेक्शन लगवाने आए मरीजों व तीमारदारों ने हंगामा किया था। मरीज व उनके साथ आए थे परिजनों ने पहले जिला अस्पताल उसके बाद सीएमओ कार्यालय के सामने भी प्रदर्शन किया था। 

आपको बता दें कि गोरखपुर के जिला चिकित्सालय में पिछले 3 दिनों से एआरबी आने एंटी रेबीज वैक्सीन की किल्लत हो गई थी जिसके कारण सैकड़ों मरीजों को वापस जाना पड़ रहा था इसको लेकर जिला अस्पताल में हंगामा मचा हुआ था। वहीं अस्पताल प्रशासन कहीं ना कहीं से वैक्सीन की व्यवस्था करके थोड़ी बहुत डोज लगा पा रहे थे, पर आज से वैक्सीन की भरपूर डोज अस्पताल में उपलब्ध होने का एसआईसी ने दावा किया है।

एसआईसी का कहना है कि अब इसकी कोई किल्लत नहीं होगी। आज मरीजों को 160 डोज लगाए गए हैं। हमें आशा थी कि और मरीज आएंगे लेकिन आज जितने पहुंचे तो उन सभी को वैक्सीन लगा दी गई है।

Content Writer

Ajay kumar