बस में बैग भूला बीमार बुजुर्ग, नोएडा पुलिस ने दवा के लिए दिए 3880 रुपये

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 04:36 PM (IST)

नोएडाः बस में नकद वाला बैग भूल आए एक बुजुर्ग को अप्रत्याशित लोगों से मदद मिली। स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों ने आपस में पैसे एकत्र कर उन्हें दिए।

लकवे से ग्रस्त बुजुर्ग मंगलवार सुबह फर्रूखाबाद से ग्रेटर नोएडा पहुंचा था। वह डॉक्टर को दिखाने और दवा खरीदने के लिए दादरी जा रहा था। एक अधिकारी के अनुसार जब वह परी चौक पर उतरा तो उसे अहसास हुआ कि वह बस में ही अपना बैग भूल आया। नॉलेज पार्क थाने की एक टीम ने उसे देखा। नॉलेज पार्क थाने के प्रभारी अरविंद पाठक ने बताया, ‘‘यह अहसास करते हुए कि वह अपना बैग भूल आया जिसमें पैसे, कपड़े और अन्य चीजें थे, वह घबरा गया। पुलिस उसे 9 बजे थाने लेकर आई।''

उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति चिंतित था और चीजें याद नहीं कर पा रहा था। उसने बताया कि वह फर्रूखाबाद से आया है और अपना बैग बस में भूल गया। बुजुर्ग की दशा देखकर करीब 50 पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से 3880 रुपये एकत्र किए और उन्हें दे दिए। थाने में हमने उसे तसल्ली देने का प्रयास किया और उसे नाश्ता कराया। वह एक घंटे बाद दादरी के लिए रवाना हुआ।

Deepika Rajput