अयोध्या में बाबर की ऐतिहासिक भूल सुधारने का वक्तः सिद्धार्थनाथ सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 03:23 PM (IST)

प्रयागराजः अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को आखिरी सुनवाई चल रही है। इस पर योगी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में मुगल बादशाह बाबर ने ऐतिहासिक भूल की थी। अब उसे सुधारने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा कश्मीर में अनुच्‍छेद 370 लगाने की गलती को ठीक किया गया, उसी तरह अयोध्या में बाबर द्वारा की गई भूल को भी ठीक करने का सही समय आ गया है।

सिंह ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, लेकिन इस बारे में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जो फैसला दिया था, उससे लोगों में काफी उत्साह और खुशी थी। उन्होंने कहा कि अब बाबर की इस भूल को ठीक कर देश को आपस में बंटने से रोका जाएगा। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि इस भूल को सुधार कर देश को विकास के रास्ते पर ले जाया जाएगा।

इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड ने दरअसल केस टालने के लिए ये नई चाल चली है। बोर्ड को चाहिए कि वह बिना शर्त राम मंदिर की जमीन छोड़ें। यही नहीं राम मंदिर का निर्माण कराने अयोध्या आएं।

Tamanna Bhardwaj