सिद्धार्थनगर-नेपाल सीमा की निगरानी संयुक्त रुप से करेंगे दोनों देशों के सुरक्षा बल

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 11:56 AM (IST)

सिद्धार्थ नगरः उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की नेपाल से लगी 68 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी अब दोनों देशों के सुरक्षा बल संयुक्त रुप से करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित अली गढ़वा कस्बे में सशस्त्र सीमा बल और नेपाली सुरक्षा बल की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया। 

उन्होंने बताया की बैठक में सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट जनार्दन प्रसाद और नेपाल के रुपनदेही और नवलपरासी जिलों के पुलिस अधीक्षक ने भी हिस्सा लिया। बैठक में सुरक्षा को लेकर दोनों देशों के बीच सूचनाओं के आपसी आदान-प्रदान का भी फैसला लिया गया।
 

Ruby