सिद्दीकी कप्पन की पत्नी ने राहुल गांधी से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 07:42 PM (IST)

लखनऊ: हाथरस जाने के क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की पत्नी ने न्याय की गुहार लगाते हुए बुधवार को कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कप्पन को तीन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था और दावा किया था कि उनके संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और मथुरा में उससे जुड़े संगठनों से हैं।

बता दें कि कप्पन उस महिला के परिवार से मिलने हाथरस के एक गांव जा रहे थे, जिसकी कथित सामूहिक बलात्कार के बाद मौत हो गई थी। रास्ते में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। कप्पन की पत्नी रेहनाथ ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा, "हमें न्याय मिलने की उम्मीद है। हमें चिंता है कि उन पर मामले में अन्य आरोप लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद से परिवार का कप्पन से कोई संपर्क नहीं है और यहां तक ​​कि उनके वकील भी उनसे नहीं मिल पाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति ने कोई गलत काम नहीं किया है। राहुल पिछले तीन दिनों से केरल में हैं। उन्होंने कालपेट्टा के गेस्ट हाउस में महिला से मुलाकात की। कप्पन और तीन अन्य लोगों को सात अक्टूबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। मथुरा की एक अदालत ने मंगलवार को उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी थी।
 

Ramkesh