लॉकडाउन का साइड इफेक्टः उपचार न मिलने से 6 महीने के बच्चे की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 05:27 PM (IST)

आगराः आगरा में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सामान्य रोगियों को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को उपचार न मिलने के कारण 6 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई।

दरअसल थाना रकाबगंज छीपीटोला, तेलीपाड़ा निवासी छह माह के बच्चे की बुधवार सुबह मौत हो गई। परिवारीजनों का कहना है कि तीन-चार अस्पतालों में बच्चे को लेकर घूमे, लेकिन चिकित्सकों ने उसका इलाज नहीं किया और उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवारीजनों ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाए हैं। 

बता दें कि आगरा में इलाज न मिलने पर इससे पहले 6 मौतों के मामले सामने आ चुके हैं। भले ही जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दावे कर रहे है, लेकिन जमीनी हकीकत में कुछ दिखाई नहीं दे रहा है और इलाज के अभाव में बेकसूर लोगों की मौत हो रही है।
 

Tamanna Bhardwaj