पाक जाकर घिरे सिद्धू, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा-राष्ट्रद्रोह का हो मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 11:13 AM (IST)

इलाहाबादः पंजाब की कैप्टन सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर राजनीति गर्मा गई है। सिद्धू ने पाकिस्‍तान में भले ही खुद को 'शांतिदूत' के रूप में पेश करने की कोशिश की है, लेकिन विरोधी उनके इस समारोह में शामिल होने पर तीखे वार कर रहे हैं। 

इसी कड़ी में इलाहाबाद में बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता इसको राजनीतिक मुद्दा बना कर सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस सुभाष चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस पार्टी से सिद्धू को  निकलने की मांग भी की।

प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से आए दिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। हमारे सैनिकों के ऊपर हमले पर हमला कर रहा है ऐसे वक्त पर नवजोत सिद्धू का वहां जाना और वहां के प्रधानमंत्री से मिलना शहीद सैनिकों का अपमान करने के बराबर है। उनके ऊपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि सिद्धू पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देना चाहिए।
 

Ruby