अंतर्राज्यीय बस सेवा समझौते पर हस्ताक्षर आज, लखनऊ से मां वैष्णो देवी तक जाएंगी बसें

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 12:14 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड राज्य के बीच अन्तर्राज्यीय बस सेवाओं के संचालन को लेकर परिवहन विभाग के बीच समझौता होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की मौजूदगी में अन्तर्राज्यीय बस सेवाओं के संचालन के लिए बुधवार को जम्मू-कश्मीर के परिवहन मंत्री सुनील कुमार शर्मा और तीनों राज्यों के परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होंगे।

उन्होंने बताया कि समझौते के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें कटरा, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड तथा वहां की बसें उत्तर प्रदेश में आ सकेंगी। इससे प्रदेश के पर्यटक वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बसों से भी जा सकेंगे। इस अवसर पर तीनों राज्यों के परिवहन मंत्री सुनील कुमार शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह एवं यशपाल आर्य के अलावा उन प्रदेशों के परिवहन विभाग के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।