सिकन्दरा उपचुनाव: सपा सांसद के ट्वीट के बाद उठी पुर्नमतगणना की मांग

punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2017 - 07:43 PM (IST)

कानपुरः कानपुर देहात की सिकन्दरा विधानसभा के उपचुनाव का रविवार परिणाम घोषित हुआ, जिसमें 14 हजार वोटों से बीजेपी के अजीत पाल ने जीत हासिल की है। वहीं इसमें समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रही। 

उधर सपा सांसद तेज प्रताप सिंह ने मतगणना के दौरान अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए प्रक्रिया पर सवाल उठाए। जिसके बाद चुनाव परिणाम आने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।


सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस लाइन रोड पर जाम लगा दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने प्रेक्षक की गाड़ी भी रोकी। कार्यकर्ताओं ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए रिकाउंटिंग मांग की। 

इतना ही नहीं तेज प्रताप ने भी सिकन्दरा विधानसभा चुनाव में मतगणना रोके जाने और पुलिस के बल प्रयोग किए जाने पर विरोध किया। उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी पर सवाल खड़े किए।