कोरोना के चलते प्रथम नवरात्र के दिन शीतला देवी धाम पर सन्नाटा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 02:02 PM (IST)

कौशांबीः देश की 51 शक्तिपीठों में शामिल शीतला देवी धाम कड़ा स्थित शीतला देवीमंदिर में आज नवरात्र के प्रथम दिन सन्नाटा पसरा हुआ है तथा मंदिर को जाने वाला रास्ता सुनसान नजर आ रहा है एवं मंदिर के कपाट भी बंद है।

नवरात्र के अवसर पर आज अनादिकाल से शायद पहला अवसर है जब कड़ा धाम के गंगा घाटों पर वीरानगी छाई हुई है। नवरात्र के पहले दिन विरले ही श्रद्धालु ने गंगा में स्नान किया। मां शीतला देवी शक्तिपीठ धाम में श्रद्धालुओं को मां शीतला के दरबार में माथा टेकने का सौभाग्य नहीं मिला।

नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री स्वरूप मां शीतला देवी के दर्शन से श्रद्धालु वंचित रह गए जिले के गंगा घाट सहजादपुर, लेहदरी अफजलपुरसातों, जहांगीराबाद, अकबरपुर ,संदीपन घाट, फतेहपुर घाट पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ जमा नहीं हुई। यहां जिले के सभी दुर्गा मंदिरो में भी सन्नाटा छाया रहा। मंदिरों में बजने वाले घंटाघडियाल एवं शंखनाद की ध्वनि आज नवरात्र के उपलक्ष में भी मुखरित नहीं हुई। जिलेभर में शक्ति उपवासको ने अपने घर में ही नवरात्र के उपलक्ष में कलश स्थापना कर पूजा पाठ किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static