मामले दर्ज होने के बाद से रामपुर नहीं आजम, एसपी बोले- आ सकते हो, नहीं करेंगे गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 06:42 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान भूमाफिया घोषित होने के बाद से रामपुर में नहीं आए हैं। अब सवाल है कि क्या आजम खान गिरफ्तारी के डर से रामपुर नहीं आ रहे हैं? इस बारे में एसपी अजय पाल शर्मा ने IANS से कहा कि एसपी नेता आजम पर जो धाराएं हैं, उसमें गिरफ्तारी हो सकती है। ऐसा नहीं है कि वह रामपुर आएंगे तो हम उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे।

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि 'एसपी सांसद आजम खान रामपुर आने से कोई परहेज नहीं कर रहे हैं। बस पार्लियामेंट चल रही है। इसी कारण उनकी व्यस्तता रही है। पहले भी वह जब उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री थे तो हर शनिवार, रविवार को अमूमन रामपुर ही रहते थे। यहां उनका पैतृक निवास है। अभी जब से सत्र चल है तब से वह यहां नहीं आए हैं। बाकी रही बात मुकदमे की तो राजनीतिक कारणों से लगाए गए हैं। जल्द ही उनको इससे निजात मिलेगी।'

जिलाधिकारी अंजनेय कुमार सिंह ने IANS को बताया, 'आजम खान हमारे सांसद हैं वह जन प्रतिनिधि हैं। उनके आने-जाने पर किसी प्रकार की कोई रोक प्रशासन ने नहीं लगाई है, लेकिन शपथ लेने के बाद वह सिर्फ एक बार ही यहां आए हैं। यह भी कहा जा सकता है कि जबसे उनके ऊपर मामले दर्ज हुए हैं तबसे वह रामपुर में दिखाई नहीं दिए हैं।'

बता दें ति पहले जब वह विधायक थे और लखनऊ में रहते थे तो आमतौर पर शनिवार और रविवार को अपने पैतृक निवास रामपुर में ही बिताते थे। आजम पर किसानों की जमीन, नदियों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। उन पर 26 से ज्यादा मुकदमे हैं।

Tamanna Bhardwaj