अमर सिंह का सनसनीखेज खुलासा कहा-जया बच्चन ने खाया है गाय, सुअर का मांस!

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2015 - 07:41 PM (IST)

वाराणसी: मंगलवार को बोनी कपूर और जयाप्रदा के साथ मीरजापुर के विंध्याचल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने सनसनीखेज खुलासा किया है। देश में बीफ खाने को लेकर मचे बवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ''कौन क्या पहनता है, क्या खाता है, इस बात पर झगड़ा और हत्या नहीं होना चाहिए।'' उन्होंने कहा, ''एक प्रतिनिधिमंडल ग्लासगो गया था, उसमें जया बच्चन भी थीं। वहां सभी लोगों ने गाय और सुअर दोनों के मांस खाया था।'' 
 
विंध्याचल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे अमर सिंह ने कहा, ''प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने गाय और सुअर का मांस खाया, लेकिन उनके लिए यह गाय और सुअर नहीं, पोर्क और बीफ है। इस बात पर हमारी झड़प हुई, लेकिन हम हत्या करने पर नहीं अमादा हुए।'' वहां जया बच्चन ने कहा था जैसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होती है, वैसे ही खाने की भी स्वतंत्रता होनी चाहिए।''
 
मर चुकी है राजनीति की विचारधारा-
बिहार चुनाव में एक दूसरे पर हो रहे आरोप प्रत्यारोप पर अमर सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि  लोगों के पास इस समय राजनीति पर बात करने वाले तर्क नहीं हैं। बिहार चुनाव में भी यही हो रहा है। वहां पर राजनीति की विचारधारा मर चुकी है। विकास, रोजगार, बिजली, पानी का मुद्दा छोड़ दिया गया है। कोई किसी को नरभक्षी कह रहा है तो कोई शैतान। जनता के हित में कोई भी बात नहीं कर रहा है। 
 
प्रधानमंत्री पर भी साधा निशाना-
अमर सिंह के निशाने पर प्रधानमंत्री भी रहे। मोदी के विदेश दौरे से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि विदेश दौरा मोदी व अखिलेश दोनों कर रहे हैं। लेकिन इसका लाभ देश की जनता को नहीं मिल रहा है। मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जनता को विकास का झूठा सपना दिखाया जा रहा है। उन्होंने  कहा कि पीएम व सीएम चाहें तो औद्योगिक सीएसआर के बजट से वाराणसी के घाटों का निर्माण करा सकते हैं। अनिल अंबानी, टाटा, बिड़ला सहित अन्य उद्योगपतियों में हिम्मत नहीं है कि वे सरकार की बात मानने से इंकार कर दें। इच्छाशक्ति की कमी की वजह से ऐसा हो रहा है।