खाद्यान के लिए UP में लागू होगी सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था, जानें किसे मिलेगा लाभ

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 09:02 AM (IST)

लखनऊः  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न के परिवहन के लिए सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को समयबद्ध ढंग से लागू किया जाए। इस प्रणाली के तहत भारतीय खाद्य निगम डिपो से खाद्यान्न सीधे उचित दर में विक्रेता की दुकान तक पहुंचाया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश अपने सरकारी आवास पर सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के लिए प्रस्तावित नीति के सम्बन्ध में एक प्रस्तुतीकरण के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों की नियुक्ति ई-टेण्डर के आधार पर की जाए। नियुक्ति से पहले यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि नियुक्त होने वाले ठेकेदार के पास खाद्यान्न परिवहन के पर्याप्त साधन उपलब्ध हों। खाद्यान्न परिवहन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी खाद्यान्न परिवहन वाहनों में जीपीएस की व्यवस्था हो। इस अवसर पर प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद वीना कुमारी मीना, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static