अंदर के कौशल को विकसित कर युवा नौकरी मांगने के बजाय रोजगार देने वाले बनें: मनोज सिन्हा

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 10:00 AM (IST)

गाजीपुरः रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने गाजीपुर जिला मुख्यालय के आसमानी चक गांव में एरिक्सन कंपनी के कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन करने के बाद युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने अंदर के कौशल को विकसित कर रोजगार मांगने की जगह रोजगार देने वाले बने।

मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं की प्रतिभा को निखार कर उन्हें नौकरी मांगने वाले की जगह नौकरी देने वाला बनाने के लिए अलग कौशल विकास मंत्रालय बनाया है। केंद्र सरकार ने स्टार्ट अप, स्टैंड अप और मुद्रा योजना चलाकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है और युवाओं का आवाहन है कि वे रोजगार मांगने की जगह उद्यमी बनकर दूसरों को रोजगार उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कहा कि आज विश्वस्तर की एरिक्सन टेलीकॉम कंपनी ने भारत के महानगरों से हटकर गाजीपुर की ओर रुख किया जो पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए शुभ संकेत है। यह कंपनी चीन से अपने उत्पादों का निर्यात करती थी। लेकिन अब खुशी है कि भारत के पूना से 3 माह के भीतर कंपनी के उत्पादों का निर्यात होने लगेगा। 
 

Deepika Rajput