मनीष सिसोदिया ने BJP पर साधा निशाना, कहा- विज्ञापन के दम पर चल रही योगी सरकार
punjabkesari.in Sunday, Aug 29, 2021 - 07:07 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीति को चमकाने के लिए आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय लगात तार योगी सरकार पर हमला बोल रहे है। इसी क्रम आम आदमी पार्टी ने आगरा में तिरंगा यात्रा निकाली। इसमें भाग लेने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सदस्य व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह आगरा पहुंचे। यहां पर उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। मनीष सिसोदिया ने कहा कि यूपी में सरकार केवल विज्ञापन के दम पर चल रही है। यहां न तो बच्चों को अच्छी शिक्षा ने मिल पा रही है और न ही लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल रही है। सड़क पर प्रसूता को बच्चे को जन्म देना पड़ रहा है। सरकारी स्कूल में बच्चों को मिड-डे मील के नाम पर केवल नमक-तेल और रोटी दी जा रही है। आजादी के 75 साल बाद भी यूपी में ऐसी सरकार है, जो शर्मसार करने वाली है। ये ऐसी सरकार है जो अपने स्कूलों की दशा तक विपक्षी दलों को नहीं दिखाना चाहती। आम आदमी पार्टी जाति-धर्म की राजनीति नहीं करेगी। सभी को शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा और रोजगार देगी।
उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि आगरा के बाद नोएडा और 14 सितंबर को अयोध्या में तिरंगा संकल्प यात्रा निकलेगी। इसके बाद प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें लोगों को भाजपा और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रवाद के बीच अंतर को समझाया जाएगा। उत्तर प्रदेश में ऐसी सरकार चल रही है जो ये कहती है कि गांव-गांव में श्मशान होने चाहिए। ये श्मशान बनाने वाली पार्टी है, जबकि आम आदमी पार्टी अच्छे अस्पताल, अच्छे स्कूल और बेहतर कानून व्यवस्था देनी वाली सरकार है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Griha Pravesh: गृह प्रवेश करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान तभी सुखी बसेगा परिवार

J&K: स्वतंत्रता दिवस से पहले कुलगाम में आतंकियों का ग्रेनेड हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

आज का राशिफल 14 अगस्त, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

''राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम बाकी है...अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन की रिकवरी के लिए अमिताभ ने भेजा खास संदेश