भाभी ने देवर के इश्क में उठाया ऐसा कदम कि तीन बच्चे और पति... पुलिस से लगा रहे मदद की गुहार

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 07:11 PM (IST)

हापुड़: हाथ में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पुलिस कप्तान के ऑफिस का चक्कर काट रहा ये अर्जुन हापुड़ का एक साधारण सा मोहल्ला रामगढ़ी का रहने वाला है। जहां हर घर में परिवार की गर्माहट और बच्चों की हंसी गूंजती थी, लेकिन आज इस घर में सन्नाटा पसरा हुआ। तीन मासूम बच्चों की आंखों में मां की तलाश है, और एक पति का दिल टूट चुका है। पुलिस को टकटकी लगाए अर्जुन इंतजार में शायद मासूम बच्चों की मां वापस मिल जाएगी।

बच्चों और पति को छोड़कर देवर संग फरार हुई पत्नी 
दरअसल, ये कहानी है अर्जुन की, जिसके जीवन की खुशियां एक पल में छिन गईं, जब उनकी पत्नी अपने देवर के साथ घर छोड़कर चली गई। बच्चे उदास, लेकिन उम्मीद भरी नजरों से इधर-उधर देख रहे हैं। अर्जुन, एक मेहनती पति और प्यार करने वाला पिता है। उनके तीन बच्चे - जिनमें दो बेटी 6 साल की अनन्या, 4 साल की अवंतिका और 2 साल का बेटा वंश टू गया है। लेकिन एक उम्मीद है कि पुलिस कप्तान उसकी मम्मी को वापस ला देंगे। पति का आरोप है कि लक्ष्मी घर से 15 हजार रुपए नकद और करीब एक लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर भी ले गई है। अर्जुन ने बताया कि लक्ष्मी और दीपू के बीच संबंध एक महीने पहले से शुरू हुए थे। पति ने कहा कि अगर उसकी पत्नी वापस आ जाए, तो वह बच्चों की खातिर उसे माफ कर देगा। उसने यह भी कहा कि उसे अपनी पत्नी से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है।

बच्चे और पति हापुड़ पुलिस से उम्मीदें
गौरतलब है कि अर्जुन गाड़ियों पर पेटिंग कर अपना और अपने परिवार का खर्च चलाता है। हापुड़ नगर के रामगढ़ी के रहने वाले अर्जुन की शादी 2017 में ग्रेटर नोएडा एनटीपीसी के जारचा गांव की लक्ष्मी से हुई थी। शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था, लक्ष्मी के तीन बच्चे हुए लेकिन तभी लक्ष्मी और अर्जुन के बीच एंट्री हो जाती है जिसके बाद घर की खुशी खत्म हो जाती है, हालांकि मासूम बच्चों को अब केवल हापुड़ पुलिस से उम्मीदें है कि शायद इस परिवार को उनकी खोई हुई खुशी लौटाने में पुलिस मदद करें फिलहाल सवाल है कि क्या लक्ष्मी अपने बच्चों की पुकार सुनकर लौटेगी?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static