राजा रघुवंशी हत्याकांड : बहन की आई शामत, बुरी फंसी Srishti Raghuvanshi! Instagram Post से पकड़ी गई बड़ी गलती, एक्शन में पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 05:32 PM (IST)

UP Desk : बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट आया है। इस केस में अब राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि भी फंस गई है। सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ असम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर उस वक्त दर्ज की गई जब सृष्टि ने राजा की हत्या के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई पोस्ट किए। इन पोस्ट्स में से कुछ पोस्ट्स ऐसे थे जिन्हें लेकर गुवाहाटी पुलिस को आपत्ति थी। इसी आधार पर केस दर्ज किया गया। सृष्टि ने पोस्ट में दावा किया था कि राजा की हत्या असम में हुई थी। सृष्टि ने यह भी कहा था कि राजा को सोनम गुवाहाटी इसलिए ले गई थी ताकि टोने-टोटके किए जा सकें।

असम पुलिस ने सृष्टि को भेजा नोटिस
असम पुलिस ने सृष्टि को नोटिस भेजा है। जिसमें लिखा है कि जांच में उनके पास सृष्टि से पूछताछ के लिए पर्याप्त कारण है। पुलिस ने सृष्टि को अपना पक्ष रखने के लिए गुवाहाटी बुलाया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान यह पाया गया कि सृष्टि के पोस्ट से धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। इसलिए, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

सृष्टि ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी
हालांकि, राजा का शव मिलने और सोनम की असलियत सामने आने के बाद, सृष्टि ने अपने पोस्ट पर सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी है। उनके पोस्ट को क्षेत्रीय और भाषाई विवाद बढ़ाने वाली बातों के रूप में देखा गया था। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने भी इस बात की पुष्टि की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static