चिन्मयानंद मामले पर SIT का दावा- पूर्व केंद्रीय मंत्री ने स्वीकारी अपनी गलती

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 03:46 PM (IST)

शाहजहांपुरः यौन शोषण के आरोपों से घिरे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने अपनी गलती को स्वीकारा है। इस बारे में मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने दावा करते हुए कहा है कि चिन्मयानंद ने पीड़ित लड़की को मसाज के लिए बुलाने में अपनी गलती स्वीकार की है।

एसआईटी के प्रमुख नवीन अरोड़ा ने कहा कि स्वामी चिन्मयानंद ने अपने खिलाफ लगे लगभग सभी आरोपों को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते क्योंकि वह अपने इन कार्यों से शर्मिंदा हैं।

बता दें कि चिन्मयानंद के सहयोगी युवकों को ब्लैकमेलिंग के आरोप में एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। एसआईटी का मानना है कि इस पूरे मामले में स्वामी के साथ तीनों ही युवकों की खास भूमिका रही थी।
 

Tamanna Bhardwaj