SIT ने गैंगरेप आरोपी गायत्री प्रजापति पर कसा शिकंजा, जांच में दोषी करार

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2017 - 01:29 PM (IST)

लखनऊ: गैंगरेप के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति एसआईटी की जांच में दोषी पाए गए हैं। इस मामले की जांच कर रहे एएसपी उत्तरी अनुराग वत्स ने रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है। कॉल डिटेल, मेडिकल, कलमबंद बयान, गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस अब इस मामले में चार्जशीट दायर करेगी।

गौरतलब है कि 18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गायत्री प्रजापति और उसके गुर्गों के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में गैंगरेप, रेप की कोशिश, पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। पीड़िता का आरोप था कि मौरंग का पट्टा दिलाने के नाम पर गायत्री व उसके गुर्गों ने उसके साथ गैंगरेप किया। वहीं, उसकी नाबालिग बेटी से भी रेप की कोशिश की।

मामले की विवेचना तत्कालीन सीओ आलमबाग अमिता सिंह को सौंपी गई थी। दो महीने की जांच में पीड़िता ने सीओ पर उसे धमकाने और बयान बदलने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं पीड़िता ने सीओ अमिता सिंह के खिलाफ उसकी बेटी को अगवा करने की रिपोर्ट चित्रकूट कोतवाली में दर्ज कराई थी।