SIT ने दो घंटे तक की आजम खां से पूछताछ, बोले- जितना पता था, सब बता चुका हूं

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 02:11 PM (IST)

रामपुरः किसानों की जमीन कब्जाने के मामले में जांच कर रही एसआईटी ने शुक्रवार को आजम खां को पूछताछ के लिए बुलाया। एसआईटी ने आजम खां से पांचवी बार लगभग दो घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद आजम खां ने कहा कि पता नहीं बार-बार क्यों बुलाया जा रहा है। मेरे पास जितनी भी जानकारी थी, वह दे चुका हूं। दो बार मेरी पत्नी और बेटों से पूछताछ हुई। दस्तावेज भी उपलब्ध करा चुका हूं।

उन्होंने कहा कि दो बार पहले परिवार को बुलाया जा चुका है। उन्होंने कहा हम तो हर बार सवालों के जवाब भी देते हैं, जो लिखकर देते उसका भी जवाब देते हैं। जितनी जानकारी है उतना ही जानकारी दे सकते हैं, क्योंकि बहुत सी जानकारियां ऐसी भी ली जा रही हैं। जिनका इन मुकदमों से कोई संबंध नहीं है। हम पहली बैठक में ही सारे जवाब दे चुके हैं। अब तो हमारा उत्पीड़न हो रहा है।

आजम खान के खिलाफ जमीन कब्जाने के 26 मुकदमे दर्ज हैं। उनपर आलियागंज के 26 किसानों की पौने चार बीघा जमीन कब्जाने का आरोप है। किसानों ने जिला अधिकारी को शपथ पत्र के साथ शिकायत दर्ज कराई थी कि आजम खान ने उनकी जमीन जबरन जौहर यूनिवर्सिटी में मिला ली है।

Tamanna Bhardwaj