कानपुर प्रकरण की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम पहुंची बिकरू गांव

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 02:13 PM (IST)

लखनऊ/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी रविवार सुबह अपनी टीम के साथ विकास दुबे के बिकरू गांव पहुंच गए हैं। इसके पहले रविवार को भूसरेड्डी ने लखनऊ में बताया था कि एसआईटी दल बिकरू गांव घटनास्थल जाएगा, जहां गोलीबारी हुई थी। उन्होंने इस बारे में और ब्यौरा देने से इनकार कर दिया।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने के लिए बिकरू गांव में दबिश देने गये पुलिस दल पर घात लगाकर हमला किया गया था, जिसमें आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।

बता दें कि कानपुर मामले की जांच एसआईटी से कराने का शनिवार को निर्णय लिया गया था। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया था कि इस संबंध में अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।

अवस्थी ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक हरिराम शर्मा तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक जे रवीन्द्र गौड़ को एसआईटी का सदस्य नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि एसआईटी 31 जुलाई, 2020 तक जांच रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static