श्मशान घाट हादसा: SIT की टीम मुरादनगर पहुंची, जल्द ही शासन को देगी जांच रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 06:03 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मुरादनगर श्मशान घाट हादसे में SIT का टीम गठन कर दिया गया है। इसी क्रम में आज जांच के SIT की टीम मुरादनगर पहुंची। इस टीम को एसपी SIT आईपीएस देव रंजन लीड कर रहे हैं। उनके साथ टीम में एक डिप्टी एसपी और तीन इंस्पेक्टर है। टीम सबसे पहले आज मुरादनगर पीड़ितों के घर पहुंची उसके बाद उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया पूरे मामले की वीडियोग्राफी कर मुख्य बिंदुओं की पहचान कर रिपोर्ट तैयार की। टीम का नेतृत्व कर रहे एसपी देव रंजन ने बताया कि उनकी कोशिश है कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच करके और शासन को रिपोर्ट सौंप दी जाए।

बता दें कि गाजियाबाद जिले में मुरादनगर स्थित श्मशान घाट में एक दर्दनाक हादसा हो गया था। जिसमें 25 लोगों की मौत हुई थी। सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगरपालिका की ईओ, जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइजर को मामले में दोषी मानते हुए केस दर्ज करने का निर्देश दिया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में मौत का दोषी मानतेहुए नगर पालिका की ईओ, जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइजर ठेकेदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।  

Ramkesh