SIT ने लिया चिन्मयानन्द आैर पीड़िता के आवाज़ का सेंपल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 04:30 PM (IST)

लखनऊः जेल में बंद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द सहित पीड़िता और उसके दोस्तों को आज एसआईटी की टीम शाहजहांपुर से लखनऊ के विधि विज्ञान प्रयोगशाला ले गई। जहां इन सभी के आवाज़ के नमूने लिए गए।

गौरतलब है की पीड़ित छात्रा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबा चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाया था जिसमे हाल ही के दिनों में चिन्मयानमन्द को एसआईटी की टीम ने जांच के बाद जेल भेजा था लेकिन चिन्मयानन्द ने भी एसआईटी टीम को 2 ऑडियो सौपे थे जिसमें पीड़िता छात्रा और उसके दोस्तों सहित 5 करोड़ रुपये की रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया था।

जांच के बाद पीड़ित छात्रा समेत सचिन, विक्रम और संजय को एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया था। पांचों लोग शाहजहांपुर की जिला जेल में बंद हैं जिसमें आज सुबह ही एसआईटी की टीम ऑडियो सैंपल दिलवाने के लिए लखनऊ के विधि विज्ञान प्रयोगशाला लाई थी जिसमें पीड़ित छात्रा और चिन्मयानन्द का महज़ एक घंटे में ऑडियो सैंपल कलेक्ट कर एक्सपर्ट्स ने एसआईटी टीम को सौप दिया। 3 दोस्तों का भी लखनऊ के विधि विज्ञान प्रयोगशाला में ऑडियो सैंपल कलेक्शन कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static