सीतापुरः गैस रिसाव होने से 7 लोगों की मौत, हिरासत में फैक्ट्री संचालक समेत दो लोग

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 04:14 PM (IST)

सीतापुरः सीतापुर जिले में बिसवां के जलालपुर गांव में एक दरी फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक होने के मामले में पुलिस ने फैक्ट्री संचालक समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव के कारण 7 लोगों की मौत हो गई थी।

पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार ने शुक्रवार को कहा, ‘‘बिसवां फैक्ट्री मामले में संचालक सुकेश गुप्ता और सिराजुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस दल हरदोई और कानपुर जिले में इस मामले में छापे मार रहे हैं।'' उन्होंने बताया कि इस मामले में सुकेश, सिराजुद्दीन और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गैस रिसाव की घटना के बारे में पूछने पर कुमार ने कहा कि निकट की एसिड फैक्ट्री का एक टैंकर दरी फैक्ट्री के निकट धोया जा रहा था, संभवत: उसी से गैस लीक हुई।

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में मारे गये सात लोगों में पांच लोग एक ही परिवार के हैं और इनमें तीन बच्चे शामिल हैं । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रूपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। 

Tamanna Bhardwaj