सीतापुर: गए थे शादी समारोह में शामिल होने, लेकिन इस वजह से पहुंच गए अस्पताल

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 01:01 PM (IST)

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक शादी समारोह में लगभग 50 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। समारोह में खाना खाने के कुछ समय बाद ही एक-एक करके कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। लोगों को अचानक से बीमार होता देख वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में सभी बीमार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद पहुंचाया। अस्पताल में जगह कम व मरीज ज्यादा होने के चलते एक ही बेड पर कई लोगों को लेटाया गया।

जानकारी मुताबिक महमूदाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला भट्ठा के रहने वाले बादशाह के यहां गुरुवार को शादी समारोह की दावत थी। जिसमें शामिल होने के लिए इलाके के लोग पहुंचे थे। खाना खाने के बाद सबसे पहले मोहम्मद कलीम की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में सीएचसी लगाया गया। जिसके बाद लगातार मरीज आते रहे। समारोह में शामिल लोगों में बुजुर्गों व बच्चों की तबीयत सबसे ज्यादा बिगडी। अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 40 से 50 लोग अस्पताल आए। डॉक्टर ने  बताया कि अब सभी की तबीयत पहले से बेहतर है।

Content Writer

Anil Kapoor